Learning Licence Apply Online 2024 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे बनाए ? घर बैठे ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन, नहीं लगाने RTO ऑफिस के चक्कर

Learning Licence Apply Online: लर्निंग लाइसेन्स कैसे बनाएं, Learning License Kaise Banaye, ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे बनाए, मोबाईल से ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे बनाए, Learning License Online Apply Form, इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल ने कई काम आसान कर दिए हैं। जिस काम के लिए पहले आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे वह काम अब घर बैठे ही हो जाएगा। आज भी कई लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में चप्पलें घिसते हैं, लेकिन अब यह काम घर बैठे भी किया जा सकता है।

Learning Licence Apply Online
Learning Licence Apply Online

किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स होना बहुत जरूरी है । यदि आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं बनवाया है तो आप अब इसे घर बैठे ही ऑनलाइन भी बनवा सकते है । इसके लिए आपको RTO ऑफिस मे चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं । अगर आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस पता नहीं है तो कोई बात नहीं, आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की आसान सी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Learning Licence Apply Online

आपको बता दे ड्राइविंग लाइसेन्स दो चरणों मे बनता है । सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेन्स बनवाना होगा और इसके 30 से 180 दिन के बीच आपको स्थाई ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आवेदन करना होता है । लर्निंग लाइसेन्स की अवधि 6 महीने होती है इसी अवधि के दौरान आपको स्थाई ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आवेदन करना होता है ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

अगर आप नए वाहन चालक हैं, तो आप Learning Licence Apply Online कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास Learning Licence Fees और Learning Licence Required Documents होने चाहिए, नीचे इस लेख में हम लर्निंग लाइसेंस बनवाने के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.

इसे भी पढे: Bijli Connection Kaise Le अब ऑफिसों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे ऑनलाइन लीजिये नया बिजली कनेक्शन, सिर्फ 5 मिनट मे करे आवेदन, जानिये कैसे

लर्निंग लाइसेन्स के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए (Learning Licence Required Documents)

Required Documents For Learning Licence / Driving Licence की बात करें तो इसकी सूची निम्नलिखित है-

  • आयु प्रमाणपत्र (जन्म प्रमाणपत्र / मार्कशीट)
  • तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पते का प्रमाणपत्र
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि)

Learning Licence Fees

लर्निंग लाइसेन्स के लिए 150 रूपए फीस होती है, इसके अलावा 50 रुपये आपको ऑनलाइन टेस्ट के लिए देने पड़ेंगे.

इसे भी पढे: LPG Gas e-KYC Kaise Kare अब घर बैठे अपने मोबाईल से ही गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करे सिर्फ 2 मिनट मे, ये रही पूरी प्रोसेस

लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। इसके बाद आप यहाँ होमपेज पर Drivers/ Learners License Service के विकल्प मे More पर क्लिक करें.

अब आप अपने राज्य का चयन करें । इसके बाद आपके सामने लाइसेन्स मेनू ओपन हो जाएगा । यहाँ पर आपको Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है । यहाँ आपको Instruction का एक नया पेज खुलेगा जिसमे लर्निंग लाइसेन्स बनाने की सभी स्टेप्स शो होगी । अब नीचे Continue पर क्लिक कर दे ।

अब आपको “I don’t have any license”  वि‍कल्‍प का चयन करते हुए “Submit” वि‍कल्‍प का चयन करें। अब आपके सामने KYC का ऑप्शन शो होगा जिसमे आधार कार्ड से आप e-KYC कर सकते है । या आप मोबाईल नंबर से भी लॉगिन हो सकते है ।

अब आपके सामने Driving Licence Form खुल जाएगा, इसमे मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरे । सभी जानकारियाँ भरने के बाद नीचे Captcha कोड डालकर फॉर्म को Submit कर दे । सबमिट करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी.

इसके बाद नए पेज पर एक Driving Licence Application Number जेनरेट होगा। हालाँकि यह एप्लीकेशन नंबर SMS पर भी आपको प्राप्त हो जाएगा । इसके बाद आप यहाँ नीचे Next के बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने Application Status का पेज खुल जाएगा.

यहाँ आप Application Number और कैप्चा डालकर सबमिट कर दें, अब आप अपने डैशबोर्ड पर पहुँच जाएँगे । यहाँ आप मांगे गए सारे जरुरी दस्तावेज अपलोड करें, और शुल्क का भुगतान कर दें।

अब इसके बाद आपको LL Slot Book या Learning Licence Slot Booking करनी होगी, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

Learning Licence Slot Booking Kaise Kare (LL Slot Book)

अगर आपने लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, और आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चूका है, तो आपको अब एक Online Driving Licence Test देना पड़ेगा, जिसके लिए आपको स्लॉट बुक करने की जरुरत पड़ेगी, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले आपको उपरोक्त लाइसेंस मेनू में Online LL Test (Stall) पर क्लिक करें.
  • अब इसके बाद नए पेज पर अपने एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा को डालकर सबमिट कर दें.

इसके बाद अगर आप चाहें तो अपने लिए स्लॉट बुक करके LL Test Online दे सकते हैं, और इसके लिए आपको अपने नजदीकी RTO भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद आप अपना Learner Licence ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment