Bijli Connection Kaise Le अब ऑफिसों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे ऑनलाइन लीजिये नया बिजली कनेक्शन, सिर्फ 5 मिनट मे करे आवेदन, जानिये कैसे

Bijli Connection Kaise Le: बिजली कनेक्शन कैसे ले, New Bijli Connection Apply Online, Bijli Connection Online Form Apply, राजस्थान सरकार ने बिजली के कनेक्शन सुलभ तरीके से प्रदान करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है । इसके अंतर्गत आप घर बैठ कर ही बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है । इससे आपको ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।

Bijli Connection Kaise Le
Bijli Connection Kaise Le

Rajasthan New Bijli Connection Apply Online, JVVNL AVVNL JdVVNL Bijli Connection Online Apply in Hindi, सरकार ने राजस्थान में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ शुरु की है, जिसके माध्यम से बेहद कम समय में बिजली कनेक्शन राजस्थान के लिए आवेदन कर सकते है। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, अर्थात अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन ले सकते है।

Naya Bijli Connection Kaise Le

राजस्थान सरकार ने राजस्थान की तीनों बिजली कंपनियों जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मे नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है । जिसके माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के साथ साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते है।

Join WhatsApp GroupJoin Now

अगर आप राजस्थान में रहने वाले हैं और आप अपने घरेलू या कमर्शियल से संबंधित नया बिजली कनैक्शन लेना चाहते हैं तो वो आप कैसे और किस प्रकार से लेंगे ? वही तरीका आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं। इस ब्लॉग में हम आपको राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन कैसे लें ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो कृपया करके आप इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 

इसे भी पढे: Aadhar Card Date of Birth Change अब मात्र 5 मिनट में अपने आधार कार्ड मे गलत जन्म तिथि घर बैठे आसानी से बदले, फटाफट जाने

नए बिजली कनेक्शन के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए

जन आधार कार्ड
पहचान प्रमाण पत्र: राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / आधार कार्ड मे से कोई एक
उपभोक्ता का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
50 रुपये गैर न्यायिक स्टाम्प (समझौते के लिए)
50 रुपये के गैर न्यायिक स्टाम्प पर मकान मालिक से शपथ पत्र (किरायेदार के मामले में)
500 रुपये के गैर न्यायिक स्टाम्प पर क्षतिपूर्ति बांड (कब्जेदार के मामले में या यदि मालिक की सहमति नहीं है)

विद्युत स्थापना का स्व-प्रमाणन: फॉर्म – I (सिंगल फेज के लिए), फॉर्म – II (थ्री फेज के लिए), फॉर्म – III (एचटी कनेक्शन के लिए)
तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र (कृषि कनेक्शन के लिए)
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड से एनओसी (घरेलू कनेक्शन के अलावा आरएचबी कॉलोनी के लिए)
स्वामित्व के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी (मालिक के मामले में): रजिस्ट्री / बंधक विलेख / पट्टा / बिक्री विलेख / आवंटन पत्र / न्यायालय आदेश / ग्रामीण क्षेत्रों में, राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / स्थानीय निकायों द्वारा जारी कब्ज़ा पत्र या कोई अन्य सरकारी प्राधिकरण जैसे RICCO, उद्योग विभाग आदि/परिसर, मीटरिंग उपकरण आदि का स्थान दर्शाने वाला साइट मानचित्र।

नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अपने घर, दुकान, कमर्शियल यूज़ के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर सकते है.

ऑफिस डिटेल्स ⇒ कनेक्शन का प्रकार ⇒ आवेदक की डिटेल्स ⇒ कनेक्शन डिटेल्स ⇒ बैंक डिटेल्स ⇒ मीटर का स्वामित्व ⇒ आवश्यक डॉक्युमेंट्स

सबसे पहले आपको JVVNL, AVVNL, JdVVNL की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है। यहाँ पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है । मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर सबमिट कर दे । रजिस्ट्रेशन करते समय दिए Username और Password को नोट कर ले । लॉगिन करते समय काम आएंगे ।

एक बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको लॉगिन पेज पर आना है और अपने Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है । लॉगिन हो जाने के बाद आपके डैशबोर्ड मे New Connection/Register Application का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है ।

इसे भी पढे: SBI Bank Account Open Online बिना बैंक जाएं घर बैठे सिर्फ 5 मिनट खोले ज़ीरो बैलेंस एसबीआई बैंक खाता। ये रहे सबसे आसान तरीके

पहले चरण मे आपको सबसे पहले ऑफिस डिटेल्स मे आपके क्षेत्र का AEN ऑफिस सिलेक्ट करना है और अपने पड़ोसी के बिल के K नंबर डालने है ।

दूसरे चरण मे आपको कनेक्शन का प्रकार Permanent/Temporary मे से एक सिलेक्ट करना है । और एप्लीकेशन की डेट अपने आप आ जाएगी ।

तीसरे चरण मे आपको आवेदक की डिटेल्स (नाम, पिता का नाम, लिंग, वर्ग, जन्म तिथि, पता, मोबाईल नंबर आदि) की जानकारी सही-सही भरनी है ।

चौथे चरण मे आपको कनेक्शन की डिटेल्स Domestic/Commercial/Non-Domestic आदि की जानकारी दे ।

पांचवें चरण मे आपको आवेदक के बैंक की डिटेल्स (बैंक का नाम, IFSC कोड, खाता संख्या, आधार नंबर, भामाशाह नंबर, पैन नंबर आदि) की जानकारी सही-सही भरे ।

छठे चरण मे मीटर का स्वामित्व (आवेदक या विभाग) मे से एक को सिलेक्ट करना है ।

और सातवें व अंतिम चरण मे ऊपर बताए गए दस्तावेजों मे से आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने है ।

अंत मे Agree Term & Conditions पर टिक कर नीचे दिए Captcha कोड को डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना है । सबमिट से पहले दी गई सभी जानकारी एक बार जरूर चेक कर ले ।

फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके पास एप्लीकेशन नंबर आ जाएगा । इसको नोट कर ले । अब आपका फॉर्म बिजली विभाग के पास पहुँच गया । कुछ दिनों मे आपके यहाँ विभाग की तरफ से नया बिजली मीटर लग जाएगा ।

इस तरीके से आप घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के आवेदन कर सकते है । अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से हेल्प मिली है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे । ऐसी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से भी जुड़ सकते है ।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment