Google Pay Se CIBIL Score Kaise Check Kare अब गूगल पे से फ्री मे सिबिल स्कोर चेक करें, जानिए गूगल पे से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे

Google Pay Se CIBIL Score Kaise Check Kare: वर्तमान समय मे किसी बैंक से लोन लेना हो या क्रेडिट कार्ड बनवाना हो जैसे कई कार्यों के लिए सिबिल स्कोर का होना बहुत जरूरी है । लेकिन कई लोगों को अपने सिबिल स्कोर के बारे मे पता नहीं होता है कि उनका क्रेडिट स्कोर कितना है ।

Google Pay Se CIBIL Score Kaise Check Kare
Google Pay Se CIBIL Score Kaise Check Kare

सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक करने पर ये पता चलता है कि बैंक आपको लोन देने या क्रेडिट कार्ड देने से पहले ये चेक करता है कि आप पर कितना भरोसा किया जा सकता है । ये सब क्रेडिट स्कोर से ही पता चल पाता है । सिबिल स्कोर के होने से आपको कम ब्याज पर ज्यादा लोन मिल सकता है या ऐसा क्रेडिट कार्ड भी मिल सकता है जिनमे ज्यादा फायदे हो। तो आइए जानते है गूगल पे से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे…

CIBIL Score Range Kya Hai

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच कहीं पर भी हो सकता है। लोन अप्रूवल के लिए सिबिल स्कोर का न्यूनतम 750 होना बेहद आवश्यक होता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर लोन लेने की संभावना को कई गुना बढ़ाता है।

Join WhatsApp GroupJoin Now
  • सब प्राइम या खराब: 680 या उससे कम
  • प्राइम के आस-पास या औसत: 681 से 730
  • प्राइम या औसत से ज़्यादा: 731 से 770
  • प्राइम प्लस या अच्छा: 771 से 790
  • सुपर प्राइम या बेहतरीन: 791 और उससे ज़्यादा

Google Pay Se CIBIL Score Check करने पर क्या जानकारी मिलती है

  • समय पर पैसे चुकाने से जुड़ी जानकारी:
    • कितने पेमेंट की जानकारी शामिल की गई
    • कितने पेमेंट देरी से किए गए
  • क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल:
    • हर खाते की लिमिट
    • हर खाते की क्रेडिट लिमिट का कितना प्रतिशत इस्तेमाल किया गया
  • क्रेडिट से जुड़ी पूछताछ: उपयोगकर्ता देख सकते हैं कि क़र्ज़ देने वाली कंपनी/बैंक ने उनके बारे में क्या-क्या पूछताछ की है.

इसे भी पढे: School Holidays in 2024 स्कूली बच्चों की हो गई मौज, छुट्टियों का कैलेंडर जारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Google Pay Se CIBIL Score Kaise Check Kare

गूगल पे से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपके मोबाईल मे Google Pay एप्लीकेशन इंस्टॉल होना चाहिए । अगर नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से Google Play App डाउनलोड कर के अपना अकाउंट बना ले ।

गूगल पे पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपने मोबाईल मे गूगल पे एप को ओपन करे और नीचे अंत तक स्क्रॉल करे । अंत मे जाने के बाद आपको यहाँ पर Check Your CIBIL Score for free पर क्लिक करना है ।

इसे भी पढे: Google Pay se Paise Kaise Kamaye घर बैठे गूगल पे से रोजाना 2000 रुपये कमाने का मौका, जानिए सबसे आसान तरीके

अगर आप पहली बार सिबिल स्कोर चेक कर रहे है तो आपसे यहाँ पर कुछ जानकारियाँ मांगी जाएगी। इसके लिए यहाँ आपकी जानकारी (नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर आदि) दर्ज करे और Let’s Check पर क्लिक कर दे ।

अब आपके सामने आपकी क्रेडिट स्कोर की पूरी जानकारी शो हो जाएगी। जिसमे आपका सिबिल स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड्स, लोन, लोन ऑफर शो होंगे। अब आप आगे से कभी भी बिना जानकारी दिए क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है ।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment