SBI ATM PIN Generate घर बैठे एसबीआई एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाएं ? जाने 4 सबसे आसान तरीके

SBI ATM PIN Generate: एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं, एसबीआई एटीएम पिन जेनरेट कैसे करें, अगर आप एसबीआई बैंक के ग्राहक है और आपने अभी नया एटीएम डेबिट कार्ड लिया है तो आपको इस्तेमाल करने से पहले इसका ATM PIN जेनरेट करना होगा ।

SBI ATM PIN Generate
SBI ATM PIN Generate

वैसे तो ज्यादातर लोग SBI ATM PIN Generation के बारे मे अच्छे से जानते है । लेकिन कभी-कभी SBI Debit Card Pin Generate का तरीका भूल जाते है । वही एसबीआई के नए-नए ग्राहकों को एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जेनरेट कैसे करें का पता नहीं होता है ।

SBI ATM PIN Generate in Hindi, SBI ATM PIN Generate Kaise Kare, एसबीआई बैंक अपने सभी ग्राहकों को एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जेनरेट करने के कई तरीकों की सुविधा देता है । आप ये काम घर बैठे भी कर सकते है ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

आज हम इस आर्टिकल मे आपको एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जेनरेट के 4 सबसे आसान तरीकों के बारे मे बता रहे है । इन तरीकों की मदद से आप एसबीआई डेबिट कार्ड का नया पिन बना सकते है ।

SBI ATM PIN Generate through ATM Machine

आपको एटीएम से कार्ड एक्टिवेट करने के लिए एसबीआई के ही एटीएम पर जाना होगा. पिन इसी एटीएम से होगा, उसके बाद आप इसे किसी भी बैंक के एटीएम में यूज़ कर सकते हैं.

अपना डेबिट कार्ड एटीएम में डालेंं और पिन जनरेशन कहने वाले ऑप्शन को चुनें। आपको 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालना होगा कन्फर्म के विकल्प पर क्लिक करें । आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, इसे डालकर कन्फर्म करें।

आपका ग्रीन पिन आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया गया है। कन्फर्म को क्लिक करने पर आपको एक मैसेज दिखेगा कि आपका ग्रीन पिन जनरेशन सक्सेसफुल है और आपके फोन नंबर पर आपको ग्रीन पिन मिल जाएगा. आपको एक OTP भी भेजा जाएगा।

इसे भी पढे: SBI Credit Card Kaise Banaye घर बैठे फ्री मे एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए ? जाने सबसे आसान तरीका

अब, आपको अपना कार्ड एटीएम से निकालकर इसे फिर से डालना होगा और  बैंकिंग के विकल्प को चुनें. यहां अपनी भाषा का चयन करें । अगले डिस्प्ले पर अपने मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालिए।

आपको यहां पिन चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा। अब अपनी पसंद के चार डिजिट वाला कोई पिन बनाएं। इसके बाद आपको स्क्रीन पर पिन चेंज होने का मैसेज मिल जाएगा। इसे याद कर लीजिए। ये आपका एटीएम पिन है।

SBI ATM PIN Generate by SMS

आप SMS के जरिए एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते है । इसके लिए आपको बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक SMS भेजना होगा ।

एसबीआई एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से PIN<space>CCCC<space>AAAA टाइप कर 567676 पर SMS भेजना है ।

जिसमे CCCC एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक है । और AAAA खाता संख्या के अंतिम 4 अंक है । Ex. PIN 1234 5678

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा । जो 2 दिन के मान्य होगा । अब आप नजदीकी एसबीआई बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना कार्ड मशीन मे लगाए और  बैंकिंग के विकल्प को चुनें. यहां अपनी भाषा का चयन करें। अगले डिस्प्ले पर अपने मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालिए.

इसे भी पढे: YONO SBI Registration Kaise Kare योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? घर बैठे सिर्फ 5 मिनट मे

आपको यहां पिन चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा। अब अपनी पसंद के चार डिजिट वाला कोई पिन बनाएं। इसके बाद आपको स्क्रीन पर पिन चेंज होने का मैसेज मिल जाएगा। इसे याद कर लीजिए। ये आपका एटीएम पिन है।

SBI ATM PIN Generate Online

इंटरनेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन ही पिन जनरेट कर सकते हैं. अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज कर रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप काम आएंगे-

सबसे पहले आपको SBI Online के अपने अकाउंट में लॉगइन करें। मेन मेनू पर जाएं, आपको e-services> ATM Card Services के विकल्प का चयन करना होगा।

इस पेज पर आपको SBI ATM PIN Generation सेलेक्ट करना है। OTP या यूजर प्रोफाइल पासवर्ड को चूज करके चुनें। प्रोफ़ाइल पासवर्ड का उपयोग करने वाले विकल्प को चुनें और प्रोफाइल पासवर्ड डालकर सबमिट करें ।

इसे भी पढे: SBI e-Mudra Loan Kaise Le बिना किसी डॉक्युमेंट्स के बस 5 मिनट मे घर बैठे एसबीआई दे रहा है 50,000 रुपये का लोन। ऐसे करे आवेदन ।

अब आपको अपना बैंक खाता संख्या को सिलेक्ट करना है जिसमे आपका एटीएम लिंक है । एसबीआई डेबिट कार्ड चुनें जिसके लिए आप नया पिन जेनरेट करना चाहते है और कन्फर्म पर क्लिक करें.

एटीएम पिन जनरेशन पेज खुलेगा और नया पिन बनाने के लिए आपको अपनी पसंद के अनुसार पिन के पहले 2 अंक डालने होंगे और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन के अंतिम 2 अंक का एक SMS मिलेगा। अब जो दो डिजिट आपने पहले चुने थे और दो डिजिट आपको SMS में मिले थे, उन्हें डालें और सबमिट कर दें। ये 4 अंक ही आपके एटीएम का पिन होगा ।

एक बार आपका पिन सेट हो जाने के बाद, आप e-services>ATM Card services>NEW ATM Card activation पर जाकर अब अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसे भी पढे: SBI Bank Account Open Online बिना बैंक जाएं घर बैठे सिर्फ 5 मिनट खोले ज़ीरो बैलेंस एसबीआई बैंक खाता। ये रहे सबसे आसान तरीके

SBI ATM PIN Generate Toll Free Number

एसबीआई के टोल फ्री नंबर से पिन जेनरेट करने के लिए एसबीआई की टोल-फ्री ग्राहक सेवा को 1800-1122-11/ 1800-425-3800 या 080-26599990 पर कॉल करें। निर्देशों का पालन करने के बाद ‘एटीएम और प्रीपेड कार्ड सेवाएं’ विकल्प चुनें।

ग्रीन पिन जेनरेट करने के लिए ‘1’ चुनें। आपको अपना डेबिट कार्ड के अंतिम 5 अंक दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, इसे डालिए। आपको अपना अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंक भी डालना होगा।

आपके डीटेल्स वेरिफाई करने के बाद, आपको ओटीपी के साथ एक SMS भेजा जाएगा जो दो दिनों के लिए वैध होगा, इस दौरान आप किसी भी एसबीआई एटीएम में अपना डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।

अब आप नजदीकी एसबीआई बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना कार्ड मशीन मे लगाए और  बैंकिंग के विकल्प को चुनें. यहां अपनी भाषा का चयन करें । अगले डिस्प्ले पर अपने मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालिए।

इसे भी पढे: SBI YONO Cash Withdrawal एसबीआई बैंक के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी निकाल सकते है एटीएम से पैसे, जानिए पूरी प्रोसेस

आपको यहां पिन चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा। अब अपनी पसंद के चार डिजिट वाला कोई पिन बनाएं। इसके बाद आपको स्क्रीन पर पिन चेंज होने का मैसेज मिल जाएगा। इसे याद कर लीजिए। ये आपका एटीएम पिन है।

इन चार तरीकों को फॉलो करते हुए आप अपना SBI Debit Card का ATM PIN जेनरेट कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment