Rajasthan Suchna Sahayak Cut Off 2024 राजस्थान सूचना सहायक की सबसे सटीक कट ऑफ, इतने नंबर वाले टाइपिंग की तैयारी शुरू कर दे

Rajasthan Suchna Sahayak Cut Off 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सूचना सहायक के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया । परीक्षा आयोजित होने के बाद से अभ्यर्थी राजस्थान सूचना सहायक कट ऑफ 2024 जानना चाहते है ।

Rajasthan Suchna Sahayak Cut Off 2024
Rajasthan Suchna Sahayak Cut Off 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सूचना सहायक की ऑफिसियल कट ऑफ रिजल्ट के साथ जारी करेगा । लेकिन अभ्यर्थियों को अभी सूचना सहायक की अनुमानित कट ऑफ जानना चाहते है । ताकि वे अगले चरण यानि टाइपिंग की तैयारी कर सके ।

Rajasthan Suchna Sahayak Cut Off 2024

आज हम आप सभी अभ्यर्थियों के लिए एकदम सटीक अनुमानित कट ऑफ लेकर आए है । जो अभ्यर्थी इस कट ऑफ के दायरे मे आते है वे अलग चरण टाइपिंग की तैयारी शुरू कर सकते है । क्योंकि बाद मे टाइपिंग के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा

Join WhatsApp GroupJoin Now

वैसे तो अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी होने वाली कट ऑफ ही फाइनल माने । हम तो सिर्फ एक अंदाजा आपको बता रहे है ताकि आप भी इस अनुमानित कट ऑफ के अनुसार टाइपिंग टेस्ट की तैयारी शुरू कर सके ।

राजस्थान सूचना सहायक की कट ऑफ कितनी है

राजस्थान सूचना सहायक की ये कट ऑफ वेकैंसी,फॉर्म अप्लाई, अटेंडेंस, पोल और व्यक्तिगत विचार विमर्श के आधार पर है । अभ्यर्थी सिर्फ इसे अनुमानित कट ऑफ ही समझे । बोर्ड द्वारा जारी कट ऑफ ही अंतिम मान्य होगी

सामान्य वर्ग: 65-66 अंक या 99-100 प्रश्न
ओबीसी वर्ग: 64-65 अंक या 99-100 प्रश्न
ईडब्ल्यूएस वर्ग: 56-57 अंक या 86-87 प्रश्न
एमबीसी वर्ग: 49-50 अंक या 75-76 प्रश्न
एससी वर्ग: 52-53 अंक या 80-81 प्रश्न
एसटी वर्ग: 46-47 अंक या 70-71 प्रश्न

इसे भी पढे: RSMSSB Suchna Sahayak Answer Key 2024 राजस्थान सूचना सहायक ऑफिसियल आन्सर की जारी, यहाँ से डाउनलोड करे

इस कट ऑफ 6 से 8 प्रश्न अभी भी शंका वाले है क्योंकि सभी कोचिंग वाले अलग-अलग उत्तर मान रहे है । इस कट ऑफ मे इन प्रश्नों का अंतर मान कर चले । बाकी जिसके इतने नंबर है उनको टाइपिंग की तैयारी जरूर करनी चाहिए।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment