Rajasthan BJP Candidate 3rd List अशोक गहलोत के सामने बीजेपी ने खेला बड़ा दांव । बीजेपी ने जारी की 58 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी।

Rajasthan BJP Candidate 3rd List: राजस्थान बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है । भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की 58 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । बीजेपी ने पिछली दो 2 सूचियों मे 7 सांसदों को मैदान मे उतारा था । अब तीसरी सूची मे बीजेपी ने 58 प्रत्याशियों विधानसभा चुनाव मे उतार दिया है ।

Rajasthan BJP Candidate 3rd List
Rajasthan BJP Candidate 3rd List

बीजेपी ने अब तक अपने 182 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है जिसमे 7 सांसद, 21 महिलायें शामिल है । अब तीसरी लिस्ट (Rajasthan BJP Candidate 3rd List) मे बीजेपी ने 7 महिला प्रत्याशियों सहित 58 प्रत्याशियों को टिकट दिया है । जिसमे अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा से बीजेपी ने बड़ा दांव खेला ।

अशोक गहलोत के सामने बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

सरदारपूरा विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत को उतारा । सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र अशोक गहलोत का गढ़ मानी जाती है । यहाँ से अशोक गहलोत लगातार चुनाव जीतते आ रहे है । अब बीजेपी ने भी इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया है । बीजेपी ने डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ को सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है । डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाकर बीजेपी ने काँग्रेस और अशोक गहलोत के सामने बड़ा दांव खेला है ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

Read Also: Rajasthan Diwali Bonus 2023 राजस्थान सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, राजस्थान में बोनस की घोषणा, जानिए कितना मिलेगा बोनस

Rajasthan BJP Candidate 3rd List

भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी लिस्ट मे 58 प्रत्याशियों की घोषणा की है ।

सादुलशहर – श्री गुरवीर सिंह बराड़
करणपुर – श्री सुरेन्द्र पाल सिंह
सूरतगढ़ – श्री राम प्रताप कासनिया
खाजूवाला (अजा) – डॉ. विश्वनाथ मेघवाल
कोलायत – श्रीमती पूनम कंवर भाटी

सादुलपुर – श्रीमती सुमित्रा पूनिया
पिलानी (अजा) – श्री राजेश दहिया
खेतड़ी – श्री धर्मपाल गुर्जर खेतड़ी
सीकर – श्री रतनलाल जलधारी
खण्डेला – श्री सुभाष मील

विराटनगर – श्री कुलदीप धनखड़
जमवा रामगढ़ (अजजा) – श्री महेन्द्र पाल मीणा
हवा महल – श्री बालमुकुन्द आचार्य
किशनगढ़ बास – श्री रामहेत सिंह यादव
बहरोड़ – श्री जसवंत सिंह यादव

रामगढ़ – श्री जय आहूजा
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ (अजजा) – श्री बन्नाराम मीणा
कठूमर (अजा) – श्री रमेश खिंची
कामां – सुश्री नौक्षम चौधरी
नदबई – श्री जगत सिंह

बयाना (अजा) – श्री बच्चू सिंह बंशीवाल
बसेड़ी (अजा) – श्री सुखराम कोली
करौली – श्री दर्शन सिंह गुर्जर
महुवा – श्री राजेंद्र मीणा
सिकराय (अजा) – श्री विक्रम बंशीवाल

दौसा – श्री शंकर लाल शर्मा
गंगापुर – श्री मानसिंह गुर्जर
निवाई (अजा) – श्री रामसहाय वर्मा
टोंक – श्री अजीत सिंह मेहता
लाडनू – श्री करणी सिंह

डीडवाना – श्री जितेन्द्र सिंह जोधा
खींवसर – श्री रेवत राम डांगा
डेगाना – श्री अजय सिंह किलक
मारवाड जंक्शन – श्री केसाराम चौधरी
फलौदी – श्री पब्बाराम बिश्नोई

लोहावट – श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर
औसियां – श्री भैराराम चौधरी
भोपालगढ़ (अजा) – श्रीमती कंसा मेघवाल
सरदारपुरा – डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़
जोधपुर – श्री अतुल भंसाली

लूणी – श्री जोगाराम पटेल
जैसलमेर – श्री छोटू सिंह भाटी
गुढा मालानी – श्री के.के. बिश्नोई
भीनमाल – श्री पूराराम चौधरी
रानीवाड़ा – श्री नारायण सिंह देवल

वल्लभनगर – श्री उदय लाल डांगी
बांसवाड़ा (अजजा) – श्री धन सिंह रावत
कपासन (अजा) – श्री अर्जुन लाल जीनगर
बैंगू – डॉ. सुरेश धाकड़
भीम – श्री हरि सिंह चौहान

शाहपुरा (अजा) – श्री लालाराम बैरवा
हिण्डौली – श्री प्रभुलाल सैनी
केशवरायपाटन (अजा) – श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल
लाडपुरा – श्रीमती कल्पना देवी
रामगंज मंडी (अजा) – श्री मदन दिलावर

अन्ता – श्री कंवर लाल मीणा
किशनगंज (अजजा) – श्री ललित मीणा
बारा-अटरू (अजा) – श्रीमती सारिका चौधरी

Read Also: Rajasthan Election Candidates List: राजस्थान की 200 सीटों पर बीजेपी-काँग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, जाने किस विधानसभा क्षेत्र मे कौन है आमने-सामने

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now