Voter List Me Naam Kaise Jode वोटर लिस्ट मे नाम जुड़वाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर । जाने घर बैठे वोटर लिस्ट मे अपना नाम कैसे जोड़े ?

Voter List Me Naam Kaise Jode

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े, Voter List Me Naam Kaise Jode, वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े, वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन, वोटर लिस्ट में नया नाम कैसे जोड़े, भारतीय निर्वाचन आयोग के द्धारा समय समय पर देश के सभी राज्‍यों में वोटर लिस्‍ट की जांच करता रहता है। इस जांच के दौरान जिन मतदाताओं की मृत्‍यु हो जाती है अथवा ऐसे वोटर जो शहर अथवा राज्‍य छोड़ कर अन्‍य स्‍थानों में जाकर बस जाते हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काट दिये जाते हैं। इस प्रक्रिया में कभी कभी ऐसे मतदाताओं का नाम भी काट दिया जाता है, जिनके उस शहर में निवास करने के बावजूद कोई सूचना प्राप्‍त नहीं हो पाती है।

Voter List Me Naam Kaise Jode
Voter List Me Naam Kaise Jode

ऐसे में प्रत्‍येक जागरूक मतदाता के लिये जरूरी है कि वह समय समय पर मतदाता सूची को चेक करता रहे। यदि नाम Voter List से हट गया है, तो आप Online अथवा Offline दोनों ही तरीके से अपना नाम फिर से मतदाता सूची राजस्‍थान में दर्ज करा सकते हैं।

पात्र वंचित मतदाता 07 दिसंबर 2023 मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे

लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता 07 दिसंबर 2023 से मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। मतदाता वोटर लिस्ट में घर बैठे अपना नाम VHA app के माध्यम से check कर सकता हैं (एपिक नंबर भर कर) निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

Join WhatsApp GroupJoin Now

इसे भी पढे: SBI e-Mudra Loan Kaise Le बिना किसी डॉक्युमेंट्स के बस 5 मिनट मे घर बैठे एसबीआई दे रहा है 50,000 रुपये का लोन। ऐसे करे आवेदन ।

New Voter List Me Apna Name Kaise Jode

अगर आप 1 जनवरी को 18 साल के हो गए हैं तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सकते हैं। भारत में 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को सरकार मतदान का अधिकार देती है। आपको अपने उम्र और पहचान के दस्तावेज के साथ अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराना पड़ेगा। एक बार वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना होगा। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए अब आपको चुनावी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. वोटर लिस्ट में नाम अब घर बैठे इंटरनेट की मदद से दर्ज कराया जा सकता है।

Voter List में नाम जोड़ने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Documents Required for Add Name in Voter List 2023

  • एक पासपोर्ट तस्वीर
  • पहचान पत्र (जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)
  • पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि)

इसे भी पढे: Voter List Me Naam Kaise Check Kare नई वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इस तरह चुटकी में घर बैठे ऑनलाइन चेक करें 

Voter List में अपना नाम कैसे जोड़े

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना है तो इसके मुख्य दो तरीके है पहला Online जिसमें आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट को विजिट करना होगा जबकि दूसरा तरीका ऑफलाइन है जिसमें आपको चुनाव आयोग अधिकारी के जरिये आवेदन करना होगा. आपको बता दे कि चुनाव आयोग आचार सहिंता लागू होने से एक हफ्ते पहले तक Voter List में नाम Add करने की सुविधा देता है. यदि आप भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहते है या फिर अपने नाम में सुधार करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको Online साईट से आवेदन या फिर चुनाव आयोग अधिकारी से संपर्क करना है.

मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 07 दिसम्बर से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 (First time voters) अथवा फॉर्म 8 (Shifting) के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढे: Rajasthan Voter ID Card Download घर बैठे अपने मोबाइल में डाऊनलोड करे नया वोटर आईडी कार्ड सिर्फ 1 मिनट मे, ई-वोटर आईडी से भी दे सकेंगे वोट

Voter List me Online Naam Kaise Jode ?

How to Add Name in Voter List : राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे जोड़ा जाता है? यह सवाल अक्‍सर पूछा जाता है। असल में जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है अथवा ऐसे नौजवान जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। वह इस प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिये आज हम आपको Voter List Rajasthan में नाम जोड़ने की पूरी प्रक्रिया के बारे में Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं। मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिये आपको सबसे पहले https://voters.eci.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • यहां आपको Login / Register करने का विकल्‍प नजर आता है।
  • यदि आप राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहले से रजिस्‍टर्ड नहीं है, तो आप सबसे पहले खुद को पंजीकृत करें।
  • इसके लिये आपको Login / Register पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही एक ऑनलाइन फार्म नजर आता है।
  • आप यहां सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
  • इसके बाद कैप्‍चा कोर्ड इंटर करें।
  • Send OTP पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके द्धारा दर्ज मोबाइल नंबर पर One Time Password आता है, आप इसे Blank Box में Enter करें तथा वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो गया है।
  • फार्म के निचले हिस्‍से में आप अपनी Voter ID संख्‍या लिखें।
  • अपना ईमेल एड्रेस Fill करें।
  • इसके बाद पासवर्ड बना कर, उसे री-इंटर करें।
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप राष्‍ट्रीय मतदाता पोर्टल पर पंजीकृत हो जाते हैं।

इसे भी पढे: SIP vs PPF एसआईपी या पीपीएफ? जानिए कौन सी स्कीम जल्दी बनाएगी करोड़पति, ये है पूरा कैलकुलेशन

Voter List Form No 6 Kaise Bhare ?

  • पंजीकरण के बाद आप इस पोर्टल पर Online Application फार्म भरने के योग्‍य हो चुके हैं।
  • अब आप सामने दिखाई पड़ रहे Forms सेक्‍शन पर Click करें।
  • राजस्‍थान वोटर लिस्‍ट में नाम जोड़ने के लिये आपको Form-6 भरना होगा। इसलिये फार्म-6 के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • फार्म-6 ओपन होते ही आप सबसे पहले अपनी भाषा को Select करें।
  • अपने राज्‍य का चयन करें।
  • जिले का चयन करें।
  • विधानसभा / संसदीय क्षेत्र का चयन करें
  • इसके आपको यह बताना है कि आप पहली बार मतदाता सूची राजस्‍थान में नाम जुडवाने के लिये आवेदन कर रहे हैं अथवा ट्रांसफर / नाम कट जाने के कारण।
  • हम यहां नवीन वोटर के रूप में विकल्‍प को चयनित कर रहे हैं।
  • अपना नाम भरें।
  • उपनाम यदि हो तो भरें।
  • Applicant के नातेदार का नाम भरें।
  • नातेदार का उपनाम भरें (यदि हो तो)
  • नातेदारी का प्रकार select करें
  • चालू कैलेंडर की पहली जनवरी को आयु लिखें
  • आवेदक का लिंग Select करें
  • इसके बाद आपको वर्तमान निवास की पूरी जानकारी Fill करनी है।
  • अब स्‍थायी पते का ब्‍यौरा दर्ज करें।
  • वैक्लिपक श्रेणीं में आपको अपना ईमेल एड्रेस आदि Fill करना है।
  • यदि आप दिव्‍यांग हैं, तो कृप्‍या उसका प्रकार चुनें
  • अपनी नवीन फोटो अपलोड करें।
  • अपना जन्‍म प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • पते का प्रमाण अपलोड करें।
  • घोषणा प्रपत्र सही सही भरें।
  • जिस स्‍थान से आप फार्म भर रहे हैं, उस शहर का नाम लिखें और फिर अंत में Submit बटन पर Click कर दें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपका Voter List Application Form सबमिट हो जाता है।

मतदाता सूची में Offline नाम कैसे जोड़ें?

यदि आपको कंप्‍यूटर अथवा मोबाइल की अधिक जानकारी नहीं है। तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आप अपना नाम Voter List में ऑफलाइन तरीके से भी दर्ज करा सकते हैं। सबसे पहले आप संक्षिप्‍त पुनरीक्षण अवधि के समय फार्म 6 बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहीत अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी के Office से अथवा Official वेबसाइटसे Download करें। इसके बाद आप अपना Form सही सही भरें तथा फोटो, पता, जन्‍मतिथि प्रमाण के साथ निम्‍नलिखित स्‍थानों पर जाकर जमा कर दें।

फार्म 6 जमा करने के स्‍थान –

  • 1 – संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेविल अधिकारी के पास
  • 2 – तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर
  • 3 – तहसील के उप-जिलाधिकारी / निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में
  • 4 – तहसील के तहसीलदार / सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में

तो अब आप मतदाता सूची या Voter List में अपना नाम कैसे जोड़े जान गए होंगे. यहां हमने आपको Online और ऑफलाइन दोनों तरीके बताये हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके को अपना सकते हैं. ऑनलाइन में जहां आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में जाना होगा जबकि ऑफलाइन में आपको मतदाता पंजीकरण अधिकारी से संपर्क करना होगा.

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment