SBI WhatsApp Banking Registration 2024 एसबीआई व्हाट्सऐप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे, बिना बैंक गए ही घर बैठे हो जाएंगे ये जरूरी काम

SBI WhatsApp Banking Registration: एसबीआई व्हाट्सऐप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे, एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग कैसे रजिस्टर करें? वर्तमान समय मे लोग अपने घरों मे बैठकर ही ऑनलाइन तरीकों से कई काम निपटा लेते है । बढ़ती तकनीकी के कारण लोगों का काफी समय बच रहा है ।

SBI WhatsApp Banking Registration
SBI WhatsApp Banking Registration

ऐसे ही कई सारे बैंकों ने भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए व्हाट्सप्प बैंकिंग (WhatsApp Banking) शुरू कर दिए है । व्हाट्सप्प बैंकिंग से ग्राहक घर बैठे ही कई सारे बैंकिंग कार्यों को पूरा कर सकते है। व्हाट्सप्प बैंकिंग के जरिए बैलेंस चेक करना, स्टेटमेंट चेक करना, पेंशन स्लिप, लोन, बैंक अकाउंट खोलना, एटीएम कार्ड सर्विस जैसे काम कर सकते है ।

इसी क्रम मे एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के SBI WhatsApp Banking Service शुरू की है । आइए जानते है SBI WhatsApp Banking Registration Kaise Kare…

Join WhatsApp GroupJoin Now

SBI WhatsApp Banking Registration

SBI के ग्राहकों अब आपको बैंक से जुड़े छोटे-मोटे काम के लिए बैंक जाने और लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। SBI अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सर्विस चलाता है। ग्राहक अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन करके व्हाट्सऐप के माध्यम से एसबीआई बैंक सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं उन सर्विसेज के बारे में जो SBI ग्राहकों को WhatsApp पर मिलती हैं।  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक अपनी वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के जरिए बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट निकालने, पेंशन पर्ची सर्विस, लोन के बारे में जानने, सेविंग और डिपॉजिट, NRI सर्विस, इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग, कॉन्टैक्ट और कंपलेन, प्री अप्रूव्ड लोन, डिजिटल बैंकिंग, बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड, हॉलिडे कैलेंडर, डेबिट कार्ड के यूज की डिटेल, खोए या फिर चोरी हुए कार्ड को बंद कराना और नजदीकी एटीएम के बारे में पता लगाने जैसे सुविधाएं हासिल कर सकते हैं।

इसे भी पढे: YONO SBI Registration Kaise Kare योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? घर बैठे सिर्फ 5 मिनट मे

SBI WhatsApp Banking Registration Kaise Kare

वाट्सऐप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाने के आपको सबसे पहले अपना नंबर रजिस्टर करना होगा । इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें, उदाहरण के लिए WAREG खाता नंबर और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है.एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ है.

WAREG एकाउंट नंबर” +917208933148

अगर आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल रहता है तो फिर आपके वॉट्सऐप नंबर पर आपको +919022690226 नंबर से एक मैसेज मिलेगा। इस मैसेज के आने का मतलब है कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया।

व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इस नंबर HI रिप्लाई करना होगा। ऐसा करते ही आपके Whatsapp पर सर्विस मेनू खुल जाएगा। अब जो जानकारी आपको चाहिए मेनू में उसे सिलेक्ट कर लें।

इस तरीके से आप घर बैठे ही एसबीआई बैंक की व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर सकते है ।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment