Saras Dairy Booth Kaise Khole 2024 सरस डेयरी बूथ खोलकर हर महीने कमायें लाखों रूपये । आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व आवश्यक दस्तावेज जाने पूरी जानकारी यहाँ से ।

Saras Dairy Booth Kaise Khole

सरस डेयरी बूथ कैसे ले, Saras Dairy Booth Kaise Le, Saras Dairy Booth Kaise Khole, सरस डेयरी बूथ कैसे खोले, Saras Dairy Franchise Open राजस्थान सरकार ने युवाओ को रोजगार देने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे सरस डेयरी बूथों स्थापित करने की घोषणा की है । राज्य सरकार समय समय पर सरस डेयरी बूथों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू आवेदन मांगे जाते है ।

Saras Dairy Booth Kaise Khole
Saras Dairy Booth Kaise Khole

यदि आप भी रोजगार की तलाश मे है और सरस डेयरी बूथ लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको Saras Dairy Booth Kaise Le की पूरी जानकारी बता रहे है । सरस डेयरी बूथ खोलने के लिए पात्रता, आरक्षण, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आवंटन लॉटरी आदि जानकारी आपको नीचे दी जा रही है ।

Saras Dairy Booth Kaise Khole

सरस डेयरी बूथ खोलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है । आजकल हर कोई दूध, दही, छाछ, पनीर, आइसक्रीम आदि सरस पार्लर से खरीदते है । ऐसे मे आपके पास सरस डेयरी बूथ खोलने के दो तरीके है । पहला तो आप राजस्थान सरकार द्वारा डेयरी बूथ खोलने के लिए समय समय पर आवेदन आमंत्रित करती है । दूसरा तरीका है आप अपने जिले के सरस डेयरी सुपरवाइजर से जानकारी प्राप्त कर खुद की जमीन पर बूथ लगा सकते है ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

डेयरी बूथ लगाने के मापदंड

  • मास्टर प्लान की सभी भू उपयोग वाली भूमि पर डेयरी बूथ लगाने की स्वीकृति दिया जाएगा. 
  • फुटपाथ की चौड़ाई के अंदर ही बूथ लगाने की स्वीकृति है. 
  • सड़क से लगती किसी भी भूमि पर अगर डेयरी बूथ लगाना है तो सड़क की चौड़ाई कितनी है , उसके मुताबिक बूथ लगाने की अनुमति दिया जाएगा. 
  • सड़क या फुटपाथ पर डेयरी बूथ लगाने की मंजूरी तभी दी जाएगी जब सड़क की चौड़ाई कम से कम 30 फ़ीट हो. 
  • 60 फ़ीट तक चौड़ी सड़को पर दो बूथों के बीच 360 फ़ीट की दूरी जरूरी है. 
  • 60 फ़ीट से अधिक चौड़ी सड़को पर दो डेयरी बूथों के बीच न्यूनतम दूरी का मापदंड लागू नही है. 
  • 30-40 फ़ीट तक चौड़ी सड़को के जंक्शन से 15 मीटर दूर बूथ लगाना होगा. 
  • 40-60 फ़ीट तक चौड़ी सड़को के जंक्शन 20 मीटर दूर बूथ लगाना होगा. 
  • 60-100 फ़ीट तक और उससे अधिक चौड़ी सड़को के जंक्शन से 25 मीटर दूर पर बूथ लगाना होगा. 
  • अगर फुटपाथ पर डेयरी बूथ लगाया जाता है तो  कम से कम 1 मीटर चौड़ाई का स्थान छोड़ना होगा ताकि पैदल यात्री वहां से गुजर सके. 
  • संपत्ति परिसर या भवन के गेट से कम से कम 10 मीटर की दूरी पर बूथ लगाया जाएगा. 
  • साथ ही साथ ऐसी सड़को पर बूथ लगाने की सुविधा दी जाएगी जहां पर वाहन को अस्थाई तौर पर पार्क किया जा सके. 

Saras Dairy Booth Reservation

  • पहले बेरोजगार और फिर भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी. 
  • महिलाओ के लिए आरक्षण  – 30% 
  • विशेषयोग्य जन के लिए – 5% 
  • अनुसूती जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए शहर की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाएगा. 

Saras Dairy Booth Kaise Khole

सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी कैसे लें या सरस डेयरी बूथ कैसे ओपन करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Read Also: Google Pay se Paise Kaise Kamaye घर बैठे गूगल पे से रोजाना ऑनलाइन 2000 रुपये कमाएं, जानिए सबसे आसान तरीके

  • सरस डेयरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको अपने जिला दुग्ध संघ से बात करनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन ही होगी। आपको वहां पर एक आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसे भरकर आपको वहीं पर जमा कराना होगा।
  • या स्थानीय निकायों द्वारा समय समय रिक्त बूथों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है ।
  • स्थानीय निकायों मे सरस बूथ के आवेदन जमा करवा देवे ।
  • इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है ।
  • राज्य सरकार द्वारा सरस डेयरी बूथ के लिए आवंटन 20 वर्षों के लिए किया जाएगा जिसका किराया आपको एक साथ जमा कराना होगा।
  • आपके पास से ₹1000 की राशि के तौर पर दिए जाएंगे। अवधि खत्म होने के बाद आपको यह पैसे लौटा दिए जाएंगे।
  • बूथ आवंटन समिति निरीक्षण करके डेयरी के लिए उचित स्थानों की लिस्ट जारी करेगी।
  • बूथ आवंटन समिति की आवश्यकता के आकलन के अनुसार बूथ आवंटन के स्थानों की अंतिम सूची जारी कर सकेगी. 
  • बूथ आवंटन के लिए उपलब्ध स्थानों के चार गुना की संख्या में आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी. 

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment