New Swarnima Loan Yojana: मोदी सरकार घर बैठे दे रही है 2 लाख रुपये का लोन, हर 3 महीने पर किस्त, जाने कैसे ले लोन

New Swarnima Loan Yojana: न्यू स्वर्णिम लोन योजना हिन्दी मे, New Swarnima Loan Scheme Se Loan Kaise Le, New Swarnima Loan Yojana For Women, PM New Swarnima Loan Scheme For Mahila, New Swarnima Loan Kaise Le, केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग वर्गों के लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की नई-नई योजनाएं चला रखी है । अब सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी एक नई योजना चलाई है जिसका नाम है न्यू स्वर्णिम लोन योजना । इस योजना का उद्देश्य सावधि ऋण योजना के अन्तर्गत महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न करना है।

New Swarnima Loan Yojana
New Swarnima Loan Yojana

क्या आप भी एक महिला है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती है या पहले से चल रहे किसी बिजनेस का विस्तार करना चाहती है तो ये योजना आपके लिए बड़ी फायदेमंद है । इस योजना के तहत मिलने वाले लोन को महिलायें अपने कारोबार मे इस्तेमाल कर सकती है । सरकार आपको सस्ते ब्याज दर पर पूरे 2 लाख रुपये का लोन देगी । आइए जानते है न्यू स्वर्णिम लोन कैसे ले, पूरी जानकारी नीचे दी गई है…

न्यू स्वर्णिमा लोन योजना क्या है?

जिस प्रकार  केंद्र सरकार  ने,  सड़क पर काम करने वाले रिक्शा चालक, सब्जी / फल विक्रेताओं  आदि को  लोन  देने के लिए  पी.एम स्वनिधि  योजना का शुरु किया था उसी  तर्ज  पर केंंद्र सरकार  ने,  ” राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त निगम ”  के  माध्यम से न्यू स्वर्णिमा योजना   को लांच किया है जिसके तहत प्रत्येक  महिला जो कि,  अपना खुद  का  बिजनैस  करना चाहती है  उन्हें  केंद्र सरकार  द्धारा  सस्ते से सस्ते ब्याज दर पर मनचाहा लोन  दिया जायेगा ताकि वे अपना  खुद का बिजनैस व शुरु  कर सके और   आत्मनिर्भर भविष्य  का  निर्माण  कर सकें।

Join WhatsApp GroupJoin Now

New Swarnima Loan Yojana पात्रता

  1. आवेदक महिला होनी चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  3. आवेदक ‘उद्यमी’ होना चाहिए।
  4. आवेदक की कुल वार्षिक पारिवारिक आय₹3 लाख प्रतिवर्ष से कम होनी चाहिए।

इसे भी पढे: SBI Personal Loan Kaise Le एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ? 2 मिनट मे 5 लाख रुपए का लोन, जाने पात्रता, दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया

न्यू स्वर्णिम लोन योजना के तहत कितने रुपयो का लोन मिलेगा

आप सभी  महिलाओं सहित युवतियों  को बताना चाहते है कि, New Swarnima Loan Scheme  के तहत  प्रत्येक इच्छुक महिलाओं / युवतियों  को  अधिकतम पूरे ₹ 2 लाख रुपयो  का लोन  दिया जायेगा

न्यू स्वर्णिम लोन योजना की ब्याज दर कितनी है ?

इस योजना के तहत ब्याज दर 5% प्रति वर्ष है। वहीं, लोन का भुगतान अधिकतम 8 वर्षों में किया जाना है। बता दें कि लोन की ईएमआई का भुगतान त्रैमासिक यानी 3 महीने के आधार पर करना है। इस स्कीम में शर्त के साथ छह महीने का मोरेटोरियम भी मिल सकता है। 

आवश्यक दस्तावेज़

  1. पहचान प्रमाणपत्र (आधार कार्ड)
  2. राशन कार्ड
  3. अधिवास प्रमाणपत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  5. आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो

इसे भी पढे: SBI e-Mudra Loan Kaise Le बिना किसी डॉक्युमेंट्स के बस 5 मिनट मे घर बैठे एसबीआई दे रहा है 50,000 रुपये का लोन। ऐसे करे आवेदन ।

How to Apply New Swarnima Loan Scheme ( न्यू स्वर्णिम लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?)

नई स्वर्णिमा लोन योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को एनबीसीएफडीसी की वेबसाइट (www.nbcfdc.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अलावा नजदीकी एनबीसीएफडीसी ऑफ‍िस में जाकर भी आवेदन करना होगा।

New Swarnima Loan Scheme  मे  आवेदन  करने हेतु सबसे पहले आपको  अपने  क्षेत्र या जिले  के “राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग  वित्त एंव विकास निगम ”  के  कार्यालय  मे जाना होगा या फिर आप इसके Toll Free Number – 18001023399   पर फोन करना होगा औऱ आवेदन प्रक्रिया  की जानकारी प्राप्त करनी होगी,

योग्य आवेदक को, महिलाओं के लिए स्वर्णिमा लोन योजना के लिए नजदीकी SCA कार्यालय मे जाकर न्यू स्वर्णिम लोन योजना फॉर्म प्राप्त करना है । इसके लिए आप अपने नजदीकी एस.सी.ए. कार्यालय को इस लिंक पर देख सकते हैं – https://nsfdc.nic.in/channel-patrners/scas

आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवश्यकताओं और व्यवसाय की पसंद और प्रशिक्षण आवश्यकताओं, यदि कोई हो, का उल्लेख करें। मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्वप्रमाणित करके अटैच करना होगा

अपना आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज़ उसी एस.सी.ए. कार्यालय में जमा करें। आवेदन की समीक्षा के बाद, एस.सी.ए. द्वारा ऋण स्वीकृत किया जाएगा।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment