RSMSSB 1 New Notice 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन परीक्षाओ मे लागू किया 5वां विकल्प, बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन

RSMSSB 1 New Notice 2023: RSMSSB OMR 5th Option Notification 2023, राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं मे 5वां विकल्प देने का फैसला कर लिया है । इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही आयोजित की गई परीक्षाओं मे 5वां विकल्प देना शुरू कर दिया है । अब उसी तर्ज पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आगामी भर्ती परीक्षाओ मे इस फैसले को लागू कर देगा ।

बोर्ड द्वारा ये फैसला लागू होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा मे दी गई OMR सीट मे दिए गए सभी प्रश्नों के गोले काले करने होंगे यानि हर प्रश्न का उत्तर देना होगा । यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता या कोई गोला काला नहीं करता तो नेगेटिव मार्किंग से उनके नंबर काटे जाएंगे । ये नियम बोर्ड द्वारा आगामी 7 भर्ती परीक्षाओं से लागू हो जाएगा ।

RSMSSB 1 New Notice 2023

अब तक बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 4 विकल्प होते थे। लेकिन अब से परीक्षा में 5 विकल्प होंगे. इस 5वें विकल्प में सवाल न पूछने की सहमति भी शामिल है. इसका मतलब यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इस प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो वह 5वें विकल्प का उपयोग कर सकता है। इसके लिए बोर्ड ने आज ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसे आगामी परीक्षाओ मे लागू करने का प्रेस नोट जारी कर दिया है ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

इन भर्ती परीक्षाओ मे लागू होगा 5वां विकल्प

बोर्ड द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प दिये जाने हेतु दिनांक 05.10.2023 को प्रेस नोट जारी किया जा चुका है। बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिये वर्ष 2023 में जारी निम्नलिखित विज्ञापनों के कम में आदिनांक तक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है :-

इसे भी पढे: RSMSSB Junior Accountant Exam Date 2023 राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट की नई एग्जाम डेट घोषित । ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी ।

बोर्ड द्वारा आगामी भर्ती परीक्षाएं सूचना सहायक सीधी भर्ती – 2023 (पद-2730), कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती – 2023 (पद-5388), संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती-2023 (पद-2058), संविदा नर्स सीधी भर्ती-2023 (पद-1588), संगणक सीधी भर्ती-2023 (पद-583), कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती-2023 (पद-430), पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 (पद-5934) मे 5वां विकल्प लागू होगा ।

अतः बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार निम्नलिखित विशेष निर्देशों को उपर्युक्त सभी विज्ञापनों में अंकित भर्ती परीक्षाओं सहित आगामी समस्त भर्ती परीक्षाओं में लागू किया जाता है :-

इसे भी पढे: RSMSSB JRA CET Result 2023 जूनियर अकाउंटेंट के लिए 15 गुणा अभ्यर्थियों मार्क्स जारी । यहाँ से करे चेक

RSMSSB OMR 5th Option Notification 2023

  1. प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में पाँच विकल्प अंकित हैं। आपको उत्तर पुस्तिका पर सही उत्तर दर्शाने वाले केवल एक गोले (बुलबुले) को नीले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करके काला करना है।
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
  3. यदि आप किसी प्रश्न का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा। यदि पाँच वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया गया तो प्रश्न के एक तिहाई (1/3) अंक काट लिये जायेंगे।
  4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसने प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोले (बुलबुला) काला कर लिया है। इसके लिए निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।
  5. जिस अभ्यर्थी ने 10% से अधिक प्रश्नों में पांच में से किसी भी गोले को काला नहीं किया है, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा ।

RSMSSB OMR 5th Option Official Notification: Click Here

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment