Rajastahan Teacher News: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए बड़ी राहत, राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों मे संशोधन, अधिसूचना जारी

Rajastahan Teacher News: राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवा जो शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ी राहत दी है । राजस्थान सरकार ने राजस्थान शिक्षा सेवा नियम संशोधित 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है ।

Rajastahan Teacher News
Rajastahan Teacher News

राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2024 संशोधित अधिसूचना जारी होने से लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न मे बदलाव कर बड़ी राहत दी है । वही न्यूनत्तम पासिंग मार्क्स को लेकर भी संशोधन किया गया है । आइए जानते है…

स्कूल व्याख्याता पद के लिए संशोधन

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा मे अब पेपर 2 संबंधित विषय मे से “शैक्षिक मनोविज्ञान” विषय को हटा दिया गया है । वही पेपर 1 सामान्य अध्ययन मे शैक्षिक प्रबंधन के स्थान पर “शैक्षिक मनोविज्ञान, शैक्षिक प्रबंधन” शामिल किया गया है । यानि अब दूसरे पेपर मे शैक्षिक मनोविज्ञान विषय नहीं होगा।

Join WhatsApp GroupJoin Now

इसे भी पढे: RPSC 1st Grade Teacher Syllabus 2024 राजस्थान स्कूल लेक्चरर का नया सिलेबस हिन्दी मे जारी, यहाँ से करे चेक

सेकंड ग्रेड टीचर पद के लिए संशोधन

सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा मे अब “प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए” शब्द को हटा दिया गया है । यानि अब प्रत्येक प्रश्न पत्र मे “40% न्यूनत्तम अर्हक अंक की अनिवार्यता खत्म” कर दी है । अब दोनों प्रश्नपत्रों मे अलग-अलग 40% अंक लाने की बजाय “दोनों पेपर मे कुल मिलाकर 40% अर्हक अंक” लाने अनिवार्य है ।

वही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनत्तम अर्हक अंकों मे शिथिलता प्रदान की गई है । इन अभ्यर्थियों को “न्यूनत्तम अर्हक अंकों मे 5% अंकों की शिथिलता” दी जाएगी ।

इसे भी पढे: RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024 राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर का नया सिलेबस हिन्दी मे जारी

Rajastahan Teacher News अन्य भर्ती पदों के लिए संशोधन

इसके अलावा अन्य भर्तियों मे भी न्यूनत्तम अर्हक अंक की अनिवार्यता “प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए” हटा दी गई है । पीटीआई, लाइब्रेरियन, लैब असिस्टेंट, वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक व बेसिक कंप्युटर अनुदेशक भर्तियों मे अब दोनों पेपर मे 40% न्यूनत्तम अर्हक अंक लाने अनिवार्य है।

इन भर्तियों मे भी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनत्तम अर्हक अंकों मे शिथिलता प्रदान की गई है । इन अभ्यर्थियों को “न्यूनत्तम अर्हक अंकों मे 5% अंकों की शिथिलता” दी जाएगी ।

राजस्थान शिक्षा सेवा नियम संशोधित 2024 अधिसूचना लिंक: Click Here

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment