Aadhar Card Name Update Online आधार कार्ड मे गलत है नाम की स्पेलिंग, जाने आधार कार्ड मे नाम अपडेट कैसे करे ? घर बैठे सिर्फ 5 मिनट मे अपने मोबाईल से ही करे

Aadhar Card Name Update Online: आधार कार्ड नेम अपडेट 2023, Aadhar Card Name Change Kaise Kare, Aadhar Card me Naam Update Kaise Kare, Aadhar Card me Naam Sahi Kaise Kare, आधार कार्ड भारत मे अपनी व्यक्तिगत पहचान साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है । लेकिन आपके अन्य डॉक्युमेंट्स मे आपका नाम एकदम सही है और आधार कार्ड मे गलत है तो आपको आधार कार्ड मे नाम अपडेट करने की जरूरत होगी । आपके नाम मे छोटी सी गलती की वजह से आपके कई काम रुक जाते है । ऐसे मे आपको आधार कार्ड मे नाम अपडेट करना पड़ेगा तब ही आप आधार कार्ड का इस्तेमाल एक वैद्य डॉक्युमेंट्स के रूप मे कर पाएंगे ।

Aadhar Card Name Update Online
Aadhar Card Name Update Online

क्या आप जानते है आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है ? जी हाँ, अब आप अपने आधार कार्ड मे अपने मोबाईल या लैपटॉप की मदद से घर बैठे अपना नाम बदल / अपडेट कर सकते है । आपको आधार कार्ड मे नाम बदलने / अपडेट करने हेतु कुछ डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे जो आपके नाम को वेरीफाई कर सके । हम आपको इस पेज पर आधार कार्ड मे नाम अपडेट करने की पूरी प्रोसेस हिन्दी मे बता रहे । इस प्रोसेस के माध्यम से आप घर बैठे आधार कार्ड मे नाम अपडेट कर सकेंगे ।

Aadhar Card Name Update Online

आप अपने आधार कार्ड के नाम मे जिन गलतियों मे सुधार कर सकते है वो नीचे बताए गए है इनके अलावा अन्य कोई गलती है तो आपके आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट कराना होगा ।

Join WhatsApp GroupJoin Now
  • स्पेलिंग गलती Spelling corrections (example: Roy to Ray)
  • क्रम गलती Sequence change (example: Sishir Suman Mishra to Suman Sishir Mishra)
  • नाम मे स्पेस गलती (example: BipinchandraVerma to Bipin Chandra Verma)
  • Short form to full form (example: UP Singh to Umesh Prasad Singh)
  • शादी के बाद सरनेम अपडेट (example: Neha Sharma to Neha Verma)

इसे भी पढे: Voter List Me Naam Kaise Jode वोटर लिस्ट मे नाम जुड़वाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर । जाने घर बैठे वोटर लिस्ट मे अपना नाम कैसे जोड़े ?

Aadhar Card Name Change Update Required Documents

  • Indian Passport
  • PAN Card/e-PAN Card
  • Ration /PDS Photograph Card/e-Ration Card
  • Voter Identity Card /e-Voter Identity Card
  • Driving License
  • Service Photo Identity Card
  • Pensioner Photo Identity Card
  • Freedom Fighter Photo Identity Card
  • Pension Payment Order
  • Kisan Photo Passbook
  • CGHS/ ECHS/ ESIC/ Medi-Claim Card
  • Disability Identity Card / Certificate of Disability
  • Bhamashah, Jan-Aadhaar,
  • Domicile Certificate, Resident Certificate,
  • MGNREGA/ NREGS Job Card, Labour Card etc.
  • Marriage Certificate
  • ST/ SC/ OBC Certificate
  • School Transfer Certificate (TC)
  • Mark sheet/ Certificate

इसे भी पढे: Aadhar Card Date of Birth Change अब मात्र 5 मिनट में अपने आधार कार्ड मे गलत जन्म तिथि घर बैठे आसानी से बदले, फटाफट जाने

How to Change Update Name Aadhar Card Online

सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। यहाँ पर आपको “My Aadhar” https://myaadhaar.uidai.gov.in/ टैब पर क्लिक करना है

यहाँ पर अपना आधार नंबर डाले और स्क्रीन पर प्रदर्शित Captcha कोड दर्ज करें, और ‘Send OTP‘ बटन पर क्लिक करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP दर्ज करें और ‘लॉगिन‘ बटन पर क्लिक करें।

अब आपको यहाँ पर “Name/Gender/Date of Birth & Address Update” पर क्लिक करना है । अगले पेज पर आपको “Update Aadhaar Online” टैब पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको नीचे की और “Proceed to Update Aadhar” पर क्लिक करना है ।

अब आपको यहाँ पर उपलब्ध ऑप्शन मे से “Name” पर क्लिक कर “Proceed to Update Aadhar” पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको आपके आधार कार्ड मे दिया गया नाम दोनों भाषाओ मे शो होगा । नीचे की और आपको New Name दर्ज करने का विकल्प दिया होगा यहाँ पर दोनों भाषाओ मे अपना नया नाम दर्ज कर दे ।

अपना नाम दर्ज करने के बाद नीचे “Select Valid Supporting Document Type” मे आपके पास जो डॉक्युमेंट्स है उसको सिलेक्ट कर ले । इसके बाद जो डॉक्युमेंट्स सिलेक्ट किया है उसको स्कैन करके अपलोड कर दे ।

अपलोड करने के बाद नीचे Next बटन पर क्लिक कर 50 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सबमिट कर दे । यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अपना नाम ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास अपने आधार कार्ड से जुड़ा एक पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए। यदि आपके पास एक पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो आप निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपना नाम अपडेट कर सकते हैं।

इस तरह से आप घर बैठे अपने Aadhar Card Name Update कर सकते है । कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड नाम अपडेट हो जाएगा । इसके बाद इसका प्रिन्ट आउट निकलवा लेवे ।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment