Viratnagar Election Results 2023 जानें, विराटनगर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को, क्या कहते है समीकरण

Viratnagar Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का आगाज हो चुका है । प्रत्याशियों ने अपनी ताल ठोंक दी है । प्राचीन काल मे पांडवों का अज्ञातवास और मत्स्य जनपद की राजधानी बैराठ यानि विराटनगर विधानसभा मे प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट स्पष्ट हो चुकी है । विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था । जिसमे 2 नामांकन रद्द कर दिए और 3 प्रत्याशियों ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नाम वापस ले लिए ।

Viratnagar Election Results 2023
Viratnagar Election Results 2023

अब विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी मैदान मे है । जिनमे कॉंग्रेस से वर्तमान विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर और बीजेपी से कुलदीप धनखड़ आमने-सामने है । इसके अलावा तीसरे मोर्चे से रामचन्द्र सराधना आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनाव लड़ेंगे । बाकी प्रत्याशियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । Rajasthan Assembly Election 2023 के अंतर्गत राजस्थान मे विधानसभा चुनाव एक ही चरण मे 25 नवंबर 2023 को होगा और Rajasthan Election Result 03 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे ।

Viratnagar Election Results 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 मे विराटनगर विधानसभा क्षेत्र मे कुल 209309 मतदाता थे । 2018 मे काँग्रेस ने रामचन्द्र सराधना का टिकट काटकर एक युवा प्रत्याशी इंद्राज सिंह गुर्जर को मैदान मे उतारा । वही बीजेपी ने तीसरी बार फूलचंद भिंडा को प्रत्याशी घोषित किया । इसके अलावा बीजेपी से बागी होकर कुलदीप धनखड़ भी निर्दलीय मैदान मे उतरे ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

विधानसभा चुनाव 2018 मे विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस प्रत्याशी इंद्राज सिंह गुर्जर को 59427 वोट मिले और विराटनगर विधानसभा मे लंबे समय बाद कॉंग्रेस से विधायक चुने गए । जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप धनखड़ को 40060 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे और 19367 वोटों से चुनाव हार गए । वही बीजेपी प्रत्याशी और विराटनगर से लगातार 2 बार विधायक रहे डॉ. फूलचंद भिंडा 23058 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे ।

इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 मे विराटनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. फूलचंद भिंडा ने 57902 वोट प्राप्त कर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी । जबकि इस सीट पर कॉंग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र सराधना ने 48504 वोट हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और 9398 वोटों से विराटनगर से लगातार दूसरी बार चुनाव हार गए ।

इसी तरह राजस्थान विधानसभा चुनाव 2008 मे विराटनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. फूलचंद भिंडा ने 26660 वोट प्राप्त किए और विराटनगर से पहली बार राजनीतिक करिअर की शुरुआत कर विधायक चुने गए । जबकि कॉंग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र सराधना को 22582 वोट ही प्राप्त हो सके । और 4078 वोटों से चुनाव हारकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

Viratnagar Election Results 2023

अब बात करते है राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की । इस बार विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी मैदान मे है । जिनमे कॉंग्रेस से इंद्राज सिंह गुर्जर और बीजेपी से कुलदीप धनखड़ प्रत्याशी है । इसके अलावा आजाद समाज पार्टी से रामचन्द्र सराधना भी इस बार चुनाव लड़ रहे है । इनके अलावा 9 और प्रत्याशी मैदान मे है जो निर्दलीय विधायकी का चुनाव लड़ रहे है ।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 मे विराटनगर विधानसभा से 230707 मतदाता अपने वोट डालेंगे । जिनमे 122121 पुरुष मतदाता है और 108586 महिला मतदाता है । इस बार विराटनगर विधानसभा मे त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है । कॉंग्रेस बीजेपी प्रत्याशियों के अलावा रामचन्द्र सराधना भी कद्दावर नेता है । इस बार देखते है विराटनगर की जनता किसके सिर पर विधायक का ताज पहनाएगी । विराटनगर का मुकाबला एकदम रोचक होगा । अब ये तो 3 दिसंबर को पता चल पाएगा विराटनगर का विधायक कौन बनेगा ।

Read Also: Rajasthan Election Candidates List: राजस्थान की 200 सीटों पर बीजेपी-काँग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, जाने किस विधानसभा क्षेत्र मे कौन है आमने-सामने

वैसे, गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में कामयाबी मिली थी, और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार होने वाले अशोक गहलोत को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और इस समय वह एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बूते लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं.

दूसरी ओर, BJP भी गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और लगातार बढ़ते अपराधों के मुद्दों को लेकर ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की जनता द्वारा हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now