Rajasthan RLP Candidates 1st list आरएलपी ने हनुमान बेनीवाल सहित 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की । हनुमान बेनीवाल इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Rajasthan RLP Candidates 1st list: राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी (रालोपा) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने 10 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । RLP सूप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने स्वयं भी विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है । अभी हनुमान बेनीवाल सांसद है ।

Rajasthan RLP Candidates 1st list
Rajasthan RLP Candidates 1st list

अभी हाल ही मे हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया । इस फैसले ने सभी को चौका दिया । बेनीवाल ने स्पष्ट किया है गठबंधन के बाद राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी ।

Read Also: Rajasthan Elections 2023: राजस्थान मे काँग्रेस ने 500 रुपये मे सिलेंडर, महिलाओ को हर साल 10 हजार रुपये, फ्री लैपटॉप समेत 7 गारंटियों का किया ऐलान

Join WhatsApp GroupJoin Now

RLP ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (RLP first list of candidates in election) जारी कर दी है । आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) स्वयं खींवसर विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे ।

वहीं भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी व जोधपुर (शहर) से डॉ. अजय त्रिवेदी आरएलपी प्रत्याशी होंगे. 

Rajasthan RLP Candidates 1st list

  • खींवसर – हनुमान बेनीवाल
  • भोपालगढ़ – पुखराज गर्ग
  • मेड़ता – इंदिरा देवी बावरी
  • परबतसर – लच्छाराम बडारड़ा
  • कोलायत – रेवतराम पंवार
  • सहाड़ा – बद्रीलाल जाट
  • बायतू – उम्मेदाराम बेनीवाल
  • सरदारशहर – लालचंद मूंड
  • सांगानेर – महेश सैनी
  • जोधपुर (शहर) – डॉ. अजय त्रिवेदी

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now