Rajasthan Pension Verification 2023 राजस्थान पेंशन वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू । ऐसे करे घर बैठे वार्षिक सत्यापन।

Rajasthan Pension Verification 2023: Rajasthan Online Pension Verification 2023, Rajasthan Pension Verification Link, Rajasthan Pension Verification Kese Kare, Rajasthan Pension Verification Last Date, राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2023, राजस्थान पेंशन भौतिक सत्यापन, राजस्थान पेंशन सत्यापन कैसे करें, जैसा कि आप सभी जानते हैं, पेंशन लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष नवम्बर दिसंबर माह में पेंशन सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। Pension Verification के बाद पेंशनर्स को पेंशन राशि नियमित बैंक खाते में ट्रांसफर होती रहती है।

Rajasthan Pension Verification 2023
Rajasthan Pension Verification 2023

राजस्थान के समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2023 की पेंशन वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है अगर आपके घर में किसी को भी वृद्धावस्था, विकलांग या विधवा पेंशन मिलती है तो आप पेंशन वेरिफिकेशन 31 दिसंबर 2023 से पहले जरूर करवा लें हमने यहां पर पेंशन वेरिफिकेशन करवाने की संपूर्ण प्रोसेस और जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई है

Rajasthan Pension Verification 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, विकलांग, निराश्रित महिला, एकल नारी पेंशन, किसान पेंशन सभी पेंशन लाभार्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष अपने जीवित होने का प्रमाण सरकार को देना होगा। जिससे समाज में असहाय एवं गरीब परिवारों को सुचारू रूप से पेंशन बैंक खाते में ट्रांसफर होती रहे। यदि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी सत्यापन प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उन्हें पेंशन से वंचित रखा जा सकता है। 

Join WhatsApp GroupJoin Now

पेंशनर अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ईमित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केंद्र या ईमित्र प्लस आदि केंद्रों पर फिंगर प्रिंट बायोमैट्रिक्स से करवाया जा सकेगा। अंगुली की छाप सत्यापन होने में कोई कठिनाई आने पर पेंशनर के आधार या जन आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।

इसे भी पढे: Google Pay se Paise Kaise Kamaye घर बैठे गूगल पे से रोजाना ऑनलाइन 2000 रुपये कमाएं, जानिए सबसे आसान तरीके

Rajasthan Pension Verification 2023 Required Documents

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक जिसमे पेंशन आती है
  • PPO नंबर

Rajasthan Pension Verification 2023 Kaise Kare

राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन 2023 के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे गूगल प्ले स्टोर से Rajasthan Social Pension एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है ।

इसके साथ ही उसी मोबाईल मे आपको फेस वेरीफिकेशन के लिए UIDAI का ऑफिसियल Aadhar Face RD App को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना है ।

अब आपको पेन्शनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए मोबाईल मे इंस्टॉल Rajasthan Social Pension एप्लीकेशन को ओपन करना है । और राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन पर क्लिक करना है ।

अब आपको यहाँ पेंशन मे दिए गए रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करना है । अब रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको नीचे दिए गए Fill OTP मे टाइप कर Get Details पर क्लिक करना है ।

अब आपको जिस पेन्शनर का वार्षिक सत्यापन करना है उसका PPO नंबर डालना है । PPO नंबर डालकर नीचे दिए गए Get Detail पर क्लिक करना है । यहाँ पर आपको पेन्शनर की पेंशन स्वीकृति क्रमांक, नाम, पिता का नाम, योजना का नाम और आधार संख्या दिखाई देगी । सभी जानकारियों को चेक कर ले ।

इसे भी पढे: SBI e-Mudra Loan Kaise Le बिना किसी डॉक्युमेंट्स के बस 5 मिनट मे घर बैठे एसबीआई दे रहा है 50,000 रुपये का लोन। ऐसे करे आवेदन ।

पेन्शनर की सभी डीटेल सही है तो नीचे आपको वार्षिक सत्यापन के 2 ऑप्शन दिए होंगे Face App और Biometric । आपको Face App को सिलेक्ट कर नीचे Face Capture पर क्लिक करना है ।

Face Capture पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल का फ्रन्ट कैमरा ऑन हो जाता है । जिस पेन्शनर का वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है उसका चेहरा कैमरे के सामने हो और आंखे टिमटिमाती रहनी चाहिए ।

जैसे ही पेन्शनर का चेहरा आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा । कैमरा बंद हो जाएगा और पेन्शनर द्वारा घोषणा पत्र खुल जाएगा । यहाँ पेन्शनर पूछी गई डीटेल सही सही बताएं

अंत मे नीचे सत्यापित बटन पर क्लिक कर दे । सत्यापित बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है । शो हो जाएगा । इसे ओके कर दे । इस तरीके से आपका राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यापन हो जाएगा । धन्यवाद ।।

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment