Voter ID Card Mobile Number Link वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े / अपडेट करें ? सिर्फ 1 मिनट मे, जाने पूरी प्रोसेस

Voter ID Card Mobile Number Link, वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े, वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट कैसे करें, Voter ID Card Mobile Number Add, Voter ID Card Mobile Number Update Kaise Kare, Voter ID Card Mobile Number Link, Voter ID Card Mobile Number Change, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट मे दर्ज है और अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट होना जरूरी है ।

Voter ID Card Mobile Number Link

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट करने है या नया मोबाईल नंबर जोड़ना है । तो आपको इस आर्टिकल मे बताई गई प्रोसेस के जरिए अपने वोटर कार्ड मे मोबाईल नंबर जोड़ सकते है । डिजिटल वोटर आईडी के लिए मोबाइल नंबर का वोटर आईडी कार्ड से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में यूजर्स को सबसे पहले KYC अपडेट करना होगा। फिर ई-वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

Voter ID Card Mobile Number Link

वोटर आईडी मे मोबाईल नंबर जोड़ने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया या खराब हो गया तो आप इसे चुनाव आयोग के पोर्टल से दुबारा से डाउनलोड कर सकते है । इसके अलावा अगर आप वोटर आईडी कार्ड मे कुछ भी संशोधन करते है तो संशोधित नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

Join WhatsApp GroupJoin Now

आपके पास वोटर आईडी कार्ड है या वोटर आईडी नंबर है और आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपके वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर जुड़े हुए होने चाहिए । इसलिए आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाइ स्टेप बता रहे है ।

Read Also: Rajasthan Voting Documents List वोटर कार्ड नहीं है तब भी कर सकते है वोट, इन 12 दस्तावेजों से दे सकते है वोट, देखे पूरी लिस्ट

Voter ID Card me Mobile Number Kaise Jode

वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले https://voters.eci.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां आपको Login / Register करने का विकल्‍प नजर आता है। यदि आप राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहले से रजिस्‍टर्ड नहीं है, तो आप सबसे पहले खुद को पंजीकृत करें। इसके लिये आपको Login / Register पर क्लिक करना है।

आपके द्धारा क्लिक करते ही एक ऑनलाइन फार्म नजर आता है। आप यहां सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर इंटर करें। इसके बाद कैप्‍चा कोर्ड इंटर करें। Send OTP पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके द्धारा दर्ज मोबाइल नंबर One Time Password आता है, आप इसे Blank Box में Enter करें तथा वेरीफाई बटन पर क्लिक करें। अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो गया है।

फार्म के निचले हिस्‍से में आप अपनी Voter ID संख्‍या लिखें। अपना ईमेल एड्रेस Fill करें। इसके बाद पासवर्ड बना कर, उसे री-इंटर करें। फिर Submit बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आप राष्‍ट्रीय मतदाता पोर्टल पर पंजीकृत हो जाते हैं।

Read Also: Rajasthan Voter List 2023 राजस्थान की नई फाइनल वोटर लिस्ट जारी । अपने वार्ड की वोटर लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड

Voter ID Card Me Mobile Number Kaise Update Kare

अब आपको अपने मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर Voter ECI पोर्टल पर लॉगिन करना है । यहाँ पर आपको Form सेक्शन दिया हुआ है ।

मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए इसमे आपको फॉर्म नंबर 8 Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD मे Fill Form 8 पर क्लिक करना है ।

यहाँ आपके पास दो ऑप्शन आएंगे । पहला आप स्वयं के वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट करना चाहते है दूसरा आप परिवार के किसी अन्य सदस्य के वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट करना चाहते है । यहाँ आप Self या Other Elector मे से एक को सिलेक्ट करना है ।

अब आपको जिस वोटर आईडी कार्ड मे मोबाईल नंबर अपडेट करना है उस वोटर आईडी का नंबर आपको यहाँ डालकर सबमिट कर देना है । अब उस वोटर आईडी की पूरी डीटेल आ जाएगी नीचे OK बटन पर क्लिक कर दे ।

अब आपको यहाँ पर 4 ऑप्शन शो होंगे । मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए दूसरा ऑप्शन Correction of Entries in Existing Electoral Roll पर सिलेक्ट कर OK कर दे ।

अब आपके सामने वोटर आईडी फॉर्म 8 खुल जाएगा । इसमे आपकी सारी डीटेल दी हुई है । अब नीचे की और स्क्रॉल करे और Application for Correction of Entries in Existing Electoral Roll सेक्शन मे Mobile Number पर टिक करे ।

यहाँ आपसे मोबाईल नंबर मांगा जाएगा । अब आप जिस मोबाईल नंबर को जोड़ना चाहते है वो टाइप करे और Send OTP पर क्लिक करे । अब आपके मोबाईल पर OTP आएगा उसको यहाँ डालकर Verify करना है । अब Next बटन पर क्लिक करे ।

अब नीचे आपको Palace मे आपके गाँव का नाम डालना है और नीचे Captcha कोड को टाइप करना है । नीचे दिए गए Preview and Submit पर क्लिक करना है । अंत मे Final Submit पर क्लिक कर दे । अब आपका मोबाईल नंबर वोटर आईडी कार्ड मे जुड़ गया है ।

अब आप होम पेज पर जाकर E- EPIC Download पर क्लिक कर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है । वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें की प्रोसेस नीचे लिंक से देखे ।

इसे भी पढे: Rajasthan Voter ID Card Download घर बैठे अपने मोबाइल में डाऊनलोड करे नया वोटर आईडी कार्ड सिर्फ 1 मिनट मे, ई-वोटर आईडी से भी दे सकेंगे वोट

इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here

Join Telegram Group (55K+)Join Now

Leave a Comment